एनआईए ने टीआरसी ग्रेनेड हमले के मामले में 3 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
- Admin Admin
- May 04, 2025

जम्मू, 4 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल के टीआरसी श्रीनगर ग्रेनेड हमले में प्रतिबंधित आईएसआईएस/आईएसजेके आतंकवादी समूह से जुड़े तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और कई अन्य नागरिक घायल हो गए थे।
एनआईए द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि शेख उसामा यासीन, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर नाइक के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बी) की संबंधित धाराओं के तहत एनआईए विशेष अदालत, जम्मू के समक्ष आरोप पत्र दायर किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता