हिसार : घटते लिंगानुपात के लिए बीएएमएस चिकित्सकों को दोषी ठहराया जाना अनुचित : नीमा

सरकार की ओर से जारी निर्देशों पर नीमा ने जताई आपत्ति

हिसार, 16 मई (हि.स.)। नीमा हिसार ने स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा जारी

कुछ निर्देशों पर गंभीर आपत्ति जताई है। संस्था के पदाधिकारियों ने शुक्रवार काे कहा कि किसी एक

घटना या व्यक्ति के आधार पर संपूर्ण चिकित्सक समुदाय या किसी विशेष चिकित्सा पद्धति

को दोषी ठहराना अनुचित और निंदनीय है। जिसका नीमा हिसार के चिकित्सकों में रोष है।

नीमा हिसार के अध्यक्ष डॉ. साकेत शर्मा, सचिव डॉ. सुनील सैनी व कोषाध्यक्ष

डॉ. अश्विनी खेतान ने शुक्रवार को कहा कि यदि कोई डॉक्टर, चाहे वह किसी भी पद्धति

(एलोपैथी, आयुर्वेद, होम्योपैथी आदि) से संबंधित हो, अवैध गतिविधि में संलिप्त पाया

जाता है, तो उसके विरुद्ध कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई होनी चाहिए परंतु पूरे समुदाय

या किसी विशेष पद्धति को संदेह के घेरे में लाना न्यायसंगत नहीं है। देशभर के लाखों

चिकित्सक पूरी निष्ठा, सेवा भावना और ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं। ऐसे में सभी

पर एक साथ आरोप लगाना उनके मनोबल को ठेस पहुंचाने जैसा है। नीमा हमेशा नैतिक चिकित्सा

सेवा का समर्थन करता है और किसी भी प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधि का विरोध करता है।

हम राज्य सरकार से अपील करते हैं कि दोषियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए

जाएं न कि सभी चिकित्सकों को एक ही दृष्टि से देखा जाए। सरकार द्वारा अपने कत्र्तव्यों

के प्रति ईमानदार व निर्दोष चिकित्सकों की गरिमा और सेवा भावना की रक्षा अवश्य की जाए।

नीमा पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में घटते लिंगानुपात को लेकर स्वास्थ्य

विभाग के महानिदेशक द्वारा बीएएमएस चिकित्सकों को जिम्मेदार दोष ठहराया जाना गलत है।

बीएएमएस चिकित्सकों पर बिना साक्ष्य के इतने बड़े आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने

का प्रयास किया है, जबकि सच्चाई तो यह है कि बीएएमएस डॉक्टर वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों

में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं तथा कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ समय-समय पर

विशेष जागरूकता अभियान भी चलाते हैं। उन्होंने कहा कि एमटीपी व पीएनडीटी अधिनियम को

नियंत्रित करना तथा निगरानी करना जिले के सरकारी अधिकारियों की जिम्मेवारी है जो इस

कार्य में विफल रहे हैं। ऐसे में सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों की विफलता का ठीकरा

बीएएमएस चिकित्सकों पर फोडऩा आमजन को गुमराह करने वाला कार्य है। महानिदेशक द्वारा

हरियाणा में घटते लिंगानुपात का जिम्मेवार बीएएमएस को ठहराना अनुचित है। सरकार को इसके

लिए जांच कमेटी बैठानी चाहिए तथा अपनी जिम्मेवार का सही ढंग से निर्वहन नहीं करने वाले

कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर