नारनौलः केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट

नारनाैल, 1 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा सोमवार को ‘एसपीएस पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड’ की प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यह ड्राइव बीटेक-प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। प्लेसमेंट ड्राइव में 14 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, इनमें से तीन विद्यार्थियों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता के लिए ईमानदारी, परिश्रम और समर्पण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग टेक्नोलॉजी वर्तमान समय में तेजी से लोकप्रिय और संभावनापूर्ण शैक्षणिक अनुशासन के रूप में उभर रही है।

इस प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के उपनिदेशक डॉ विकास सिवाच एवं डॉ तरुण कुमार ने तथा समन्वयन तरुण सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसपीएस पैकेजिंग प्रा.लि. की ओर से स्ट्रैटेजी हेड शुक्ति जैन और बिजनेस हेड सौतम मुखर्जी मौजूद रहे। उन्होंने पूरे चयन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रो विकास गर्ग भी मौजूद रहे और विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिए। इस मौके पर प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग विभाग से डॉ शम्मी मेहरा, डॉ संदीप बूरा आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर