नारनौल में अनियंत्रित कार डंपर में घुसी, तीन युवकों की मौत

नारनौल, 6 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के नारनाैल जिले में बुधवार रात को एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे डंपर में जा घुसी। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पहुंचाए। उधर डंपर चालक हादसे का पता चलते ही गाड़ी को भगाकर फरार हाे गया। पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा बुधवार रात को महेंद्रगढ़ के आनावास गांव के पास हुआ। ये युवक गांव पाली से कार में सवार होकर रेवाड़ी के डहीना में कुआं पूजन समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। आनावास के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे डंपर में जा घुसी। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद डंपर का चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल भिजवाया।

थाना सदर के एसएचओ संदीप ने बताया कि कार में चार युवक सवार थे। चारों रेवाड़ी के डहीना में कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ये पाली गांव में किसी काम से आए। काम हो जाने के बाद ये वापस जा रहे थे। इस हादसे में दो की मौके पर और एक की अस्पताल में ले जाते वक्त मौत हो गई। मृतकों की पहचान रेवाड़ी जिले के गोपालपुर गाजी निवासी लोकेश (30) व करीरा निवासी मनोज (28) और महेंद्रगढ़ के जाड़डा निवासी कौशल (21) के रूप में हुई है। इस हादसे में एक युवक घायल हुआ है जो एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर