एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं ने जागरूकता रैली में एड्स से बचाव को किया जागरूक

वाराणसी, 01 दिसम्बर (हि. स.)। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में वाराणसी के चोलापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली में छात्राओं ने एड्स से बचाव के संदेशों से युक्त पोस्टर एवं प्ले कार्ड्स के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा एचआईवी एड्स के लक्षण, कारण एवं रोकथाम पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रभावी मंचन किया गया। जिसमें सुरक्षित व्यवहार अपनाने और भ्रांतियों को दूर करने का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि एचआईवी एड्स एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। हमें असुरक्षित संबंध, संक्रमित रक्त व सुई के इस्तेमाल से बचना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह बिना झिझक स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध नि:शुल्क जांच एवं परामर्श सेवाओं का लाभ लें।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. आर. बी. यादव ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जनजागरूकता कार्यक्रम समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने जन समुदाय से अपील किया कि एचआईवी से डरें नहीं, जागरूक बनें। सुरक्षित जीवन शैली अपनाकर ही एड्स को रोका जा सकता है। इस अवसर पर ट्रेनिंग सेंटर की इंचार्ज शुभी कंचन रॉय, ट्यूटर गण, बीसीपीएम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिखा श्रीवास्तव सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर