डॉ. कुरियन की विरासत के सम्मान में दिल्ली में कल होगा राष्ट्रीय दुग्ध दिवस समारोह

- केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह देंगे राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार

नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग (डीएएचडी) मंगलवार को यहां मानेकशॉ सेंटर में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस का आयोजन करेगा। यह कार्यक्रम डॉ. वर्गीज कुरियन की 103वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिन्हें भारत में श्वेत क्रांति के जनक के रूप में याद किया जाता है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और जॉर्ज कुरियन तथा अन्य कई गण्यमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह 3 श्रेणियों में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार (पशुधन और डेयरी क्षेत्र में सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक) भी प्रदान करेंगे। देशभर से स्वदेशी गाय-भैंस की नस्लों का पालन करने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन और सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति (डीसीएस)-दूध उत्पादक कंपनी एवं डेयरी किसान उत्पादक संगठन इन तीन श्रेणियों में पुरस्‍कार दिया जाएगा। पूर्वोत्तर क्षेत्र के विजेताओं को प्रत्येक श्रेणी में एक नया जोड़ा गया विशेष पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कुछ पुरस्कार विजेता अपने अनुभव साझा करेंगे और इस क्षेत्र में अपनाए गए सर्वोत्तम प्रथाओं, नवाचारों और टिकाऊ दृष्टिकोणों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करेंगे।

इस कार्यक्रम में दो महत्वपूर्ण प्रकाशनों का भी विमोचन किया जाएगा। पहला है बेसिक एनिमल हसबैंड्री स्टैटिस्टिक्स (बीएएचएस)-2023, जो पशुधन और डेयरी क्षेत्र के रुझानों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है और डेटा-संचालित नीति निर्माण को रेखांकित करता है। दूसरा है एलीट गायों की पहचान पर एक मैनुअल, जिसे एलीट से एलीट डेयरी पशुओं से युक्त राष्ट्रीय दुधारू झुंड के निर्माण का मार्गदर्शन करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह पशुपालन के क्षेत्र में साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने और तकनीकी उन्नति पर सरकार के फोकस को रेखांकित करता है।

इस उत्सव का विशेष आकर्षण अखिल भारतीय मोटर रैली का समापन है। इसे बजाज ऑटो के सहयोग से अग्रणी डेयरी सहकारी अमूल द्वारा आयोजित किया गया है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 19 नवंबर को गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर से झंडी दिखाकर इसे रवाना किया था। देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले रैली समूह अंतिम चरण के लिए नई दिल्ली के धौला कुआं में एकत्र होंगे और अंत में मानेकशॉ सेंटर पहुंचेंगे, जहां केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उनका स्वागत करेंगे।

इस कार्यक्रम में दो विचारोत्तेजक पैनल चर्चाएं भी होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर