नारनौल से महर्षि वाल्मीकि की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के लिए जत्था रवाना 

नारनाैल, 24 नवंबर (हि.स.)। महर्षि वाल्मीकि की स्मृति में जींद में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के लिए जिला महेंद्रगढ़ से रविवार को नागरिकों का जत्था रवाना हुआ।

जींद के एकलव्य स्टेडियम में होने वाले इस राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद होंगे।

हरियाणा सरकार ने संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के तहत महान संतों और महापुरुषों के साथ-साथ वीर.वीरांगनाओं की शिक्षाओं और संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इसी श्रृंखला में आज नारनौल, महेंद्रगढ़, कनीना तथा सतनाली से सर्व समाज के नागरिकों का जत्था जींद के लिए रवाना हुआ।

इस मौके पर नागरिकों ने कहा कि संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना बहुत अच्छी योजना है। सरकार पिछले कई वर्षों में इस योजना के तहत महान पुरुषों का सम्मान करती आ रही है। इस तरह के कार्यक्रमों से हमारे युवा पीढ़ी को महापुरुषों के व्यक्तित्व से प्रेरणा मिलती है। इस देश में कई महान संत और महापुरुष हुए हैं। ऐसे ज्ञानी और तपस्वियों का सम्मान करना हम सब का फर्ज है।

इस मौके पर बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव तथा बीएसएनएल के पूर्व जनरल मैनेजर महेंद्र खन्ना के अलावा पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर