नारनौलः स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों से आयुर्वेदिक कॉलेज में तैनात हुए 41 शिक्षक
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

नारनाैल, 3 अप्रैल (हि.स.)। क्षेत्र के नागरिकों की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में 41 शिक्षक लगाए हैं। अब यहां नए शैक्षणिक सत्र में अधिक सीटों पर दाखिला होने की उम्मीद है।
कॉलेज के प्रिंसिपल श्रीनिवास गुज्जरवार ने गुरूवार को बताया कि आयुर्वेदिक कॉलेज में उपलब्ध संकाय के आधार पर अभी तक केवल 30 छात्रों को प्रवेश की अनुमति दी थी। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री से यहां पर स्टाफ नियुक्त करने की मांग की गई थी। स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों से अब अगर केंद्रीय टीम से इजाजत मिलती है तो पूरी प्रवेश क्षमता को बहाल किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि अब कॉलेज में अधिक छात्रों को समायोजित करने के लिए पर्याप्त स्टाफ है। पिछले दो साल से प्रोफेसर, रीडर और लेक्चरर की कमी से पूरी क्षमता से दाखिला नहीं हो पा रहे थे। नवनियुक्त आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों (एएमओ) में से योग्यता रखने वाले एएमओ को ये जिम्मेदारी दी गई है। अब विद्यार्थियों को और बेहतर तरीके से चिकित्सा शिक्षा हासिल होगी। ज्ञात हो कि बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, हरियाणा का एकमात्र आयुर्वेदिक कॉलेज है। जिला के लिए ये बड़ी गर्व की बात है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला