नारनौलः अब युवा खेलों में भी भविष्य देख रहेः विवेक भारती

-अटेली कालेज में 41वीं वार्षिक खेल मीट आयोजित

नारनाैल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा की लड़कियां केवल शिक्षा में ही अपनी विशेष छाप नही छोड़ रही है बल्कि अब वे खेलों के क्षेत्र में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक परचम लहरा रही हैं। हरियाणा सरकार की खेल नीति की बदौलत अब युवा खेलों में भी अपना भविष्य देख रहे हैं। यह बहुत ही सकारात्मक बदलाव है। यह बात उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने शुक्रवार को अटेली के राजकीय महाविद्यालय में 41वें वार्षिक खेल मीट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। कार्यक्रम का ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। खिलाड़ियों ने ध्वज के साथ भव्य मार्च पास्ट किया।

उपायुक्त डा. विवेक भारती ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई और खेलों में संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया तथा जीवन में सही और गलत के बीच अंतर समझने के लिए मार्गदर्शन दिया। इस दौरान खेल प्रतियोगिताओं में 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें लड़कों की श्रेणी में आदित्य ने प्रथम, मनीष चौहान ने द्वितीय और राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं लड़कियों की श्रेणी में निशा ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय और मीनाक्षी ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों को उपायुक्त ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, नाटक और कविता पाठ जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश सैनी, राजकीय महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रवीण यादव, सीनियर प्रोफेसर डॉ. नीरज चौधरी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर