नारनौलः प्रशासन ने जारी किए कंट्रोल रूम नंबर

नारनाैल, 10 मई (हि.स.)। जिले में आपातकालीन सूचना के लिए जिला मुख्यालय पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिले में सभी उपमंडल स्तर पर भी एक-एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।

उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ उप मंडल के लिए कंट्रोल रूम नंबर 01285-220228 स्थापित किया गया है। नांगल चौधरी उपमंडल में कंट्रोल रूम नंबर 01282-278555 बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला के नागरिक प्रदेश स्तर के टोल फ्री नंबर 112 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे सोशल मीडिया पर आने वाली फेक सूचनाओं से सावधान रहें। ऐसे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर न डालें जिसका समाज पर गलत असर पड़ता हो। उन्होंने कहा कि कोई नागरिक अगर झूठी सूचनाओं को अग्रेषित करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आपदा प्रबंधन को लेकर की जा रही मॉक ड्रिल के संबंध में नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इन गतिविधियों से घबराएं नहीं। यह केवल प्रशासन की तैयारी का अभ्यास है। मॉक ड्रिल का उद्देश्य प्रशासन की तैयारी का मूल्यांकन करना और आपदा के समय प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। यह अभ्यास प्रशासन को आपदा के समय अपनी क्षमताओं का आंकलन करने और आवश्यक सुधार करने में मदद करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर