
नारनाैल, 5 मार्च (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में ओपन डिस्टेंस लर्निंग पहल के अंतर्गत नए डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम आरंभ कर रहा है। विश्वविद्यालय में एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, एमए, हिंदी व एमकॉम तीन पाठ्यक्रमों को डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीईबी) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ओपन डिस्टेंस प्रोग्राम के तहत मंजूरी प्राप्त हो चुकी है।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने बुधवार को बताया कि इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अध्ययन के नए विकल्पों का विकास करेगी। कुलपति ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत से दक्षिणी हरियाणा व इससे सटे राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि संसद के अधिनियम के अंतर्गत 2009 में स्थापित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय पहला विश्वविद्यालय है, जिसें डीईबी यूजीसी, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दूरस्थ पाठ्यक्रमों के संचालन की मान्यता मिली है। कुलपति ने बताया कि डिस्टेंस एजुकेशन कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार तैयार किए गए हैं। ये सभी कार्यक्रम सेमेस्टर आधार पर उपलब्ध हैं।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन ऐजुकेशन के निदेशक प्रो सिंगारा सिंह ने बताया कि सभी उपलब्ध पाठ्यक्रमों के लिए सेल्फ लर्निंग मेटिरियल विश्वविद्यालय के शिक्षकों व अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा तीनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला