नारनौलः हकेवि के कैडेट्स का एनसीसी कैंप में शानदार प्रदर्शन
- Admin Admin
- Aug 08, 2025
नारनाैल, 8 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई के कैडेट्स ने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-156 में कर्त्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यदुवंशी शिक्षा निकेतन, महेंद्रगढ़ में 29 जुलाई से 07 अगस्त तक आयोजित हुए इस शिविर में विश्वविद्यालय के 49 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की।
शुक्रवार को विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ रमेश कुमार ने बताया कि 13 कैडेट्स ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में 20 से अधिक पदक प्राप्त किए। उन्होंने विजेता कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता कैडेट्स की कठिन मेहनत, टीम भावना और अनुशासन का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे कैडेट्स हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉ रमेश कुमार ने बताया कि इस शिविर में विश्वविद्यालय के कैडेट्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण एवं रजत पदक अर्जित किए।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने सभी कैडेट्स को उनके शानदार प्रदर्शन ने लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित करने का श्रेष्ठ माध्यम है और हमारे विद्यार्थियों ने इसे साबित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



