नारनौलः ग्राम पंचायतें निभायें सरकारी जन भागीदारीः मुकेश कुमार
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

जल जीवन मिशन के तहत क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
नारनाैल, 11 मार्च (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय सिहमा में जल जीवन मिशन के तहत मंगलवार को खंड की ग्राम पंचायतों की ग्राम जल एवं सीवरेज समिति, पीआरआई सदस्यों के लिए क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपमंडल अभियंता मुकेश कुमार मुख्यातिथि व प्राचार्य डॉ सुनील कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
उपमंडल अभियंता मुकेश कुमार ने कहा कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें ग्राम जल एवं सीवरेज समिति, पीआरआई, सेल्फ हेल्फ ग्रुप के सदस्य विभाग के साथ सरकारी जन भागीदारी निभाकर हर घर नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लक्ष्य को निरंतर प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि पेयजल संरक्षण में समुदाय को पहल करने की आवश्यकता है। ग्राम पंचायतों के साथ ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों को अपने अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूक होकर प्रत्येक ग्रामीण को साथ जोड़ने की आवश्यकता है। पेयजल के संचालन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी अगर जनता के पास हो तो वो बेहतर तरीके से गांव में पेयजल व्यवस्था कर सकती है। बशर्ते विभाग से तकनीकी सहायता लगातार मिल रही है। उन्होंने ग्राम पंचायतों से कहा कि वे सरकार की जन भागदारी में पहल करें ताकि हर गांव में पेयजल व्यवस्था सुदृढ हो सके।
जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने पेयजल व्यवस्था के संचालन एवं रखरखाव की नीति 2025 के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से एकल ग्राम योजना के तहत शामिल ग्राम पंचायतों में एक अप्रैल 2025 से तथा बहु ग्राम योजना की ग्राम पंचायतों में एक अप्रैल 2026 से नई नीति को लागू किया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायतों की शक्तियों में बढौतरी होगी वहीं ग्राम जल एवं सीवरेज समिति और अधिक सशक्त होगी। अब ग्राम पंचायत सरपंच अपने स्तर पर पेयजल व्यवस्था का संचालन कर सकेंगे। इस मौके पर जेई एनपी रंगा, बीआरसी धर्मेंद्र, बीआरसी इंद्रजीत, बीआरसी निशू, बीआरसी अनिता, ब्लॉक कॉर्डिनेटर ममता सहित ग्राम पंचायत सरपंच, पंच, ग्राम सचिव, नलकूप चालक, सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलायें व कॉलेज की छात्राएं आदि मौजूद रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला