नारनौलः केंद्रीय विश्वविद्यालय ने सिंगापुर के साथ किया एमओयू

नारनाैल, 19 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ ने उभरती प्रौद्योगिकियों तथा नवाचार-आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिंगापुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन पर बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो सुनील कुमार द्वारा कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार की मौजूदगी में हस्ताक्षरित किया गया।

कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने कहा कि उद्योग और शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग आने वाले समय की मांग है, जो विद्यार्थियों को भविष्य की कार्यशैली के अनुरूप कौशल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सीट पेपर्स लिमिटेड सिंगापुर की ओर से इस समझौते में कंपनी के सीईओ डॉ स्टालिन मिश्रा ने प्रतिनिधित्व किया। इस एमओयू की पहल हकेवि के कम्प्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा की गई।

इस एमओयू के अंतर्गत सीट पेपर्स लिमिटेड सिंगापुर और हकेवि संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय परिसर में इंडस्ट्री रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करेंगे। इसके अतिरिक्त आवश्यकता आधारित ऑनलाइन एवं ऑफलाइन अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन, प्रमाणन कार्यक्रमों को प्रोत्साहन, विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप एवं औद्योगिक भ्रमण, वैज्ञानिक एवं शैक्षणिक साहित्य, सॉफ्टवेयर और तकनीक का आदान-प्रदान भी किया जाएगा।

यह साझेदारी हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के उस सतत प्रयास में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जिसके तहत विश्वविद्यालय शैक्षणिक अधिगम और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच की दूरी को कम करते हुए कौशल विकास और अनुभवात्मक अधिगम को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर प्रो सिंगारा सिंह, प्रो आशीष माथुर, डॉ खेराज (हकेवि) तथा सीट पेपर्स लिमिटेड सिंगापुर के सह-संस्थापक एवं सीटीओ राजेश सिंह भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर