नारनौलः साइक्लोथॉन-2.0 के आयोजन से पहले उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

-अब बाघोत से हुडिना की बजाए नारनौल तक होगी साइकिल यात्रा

-नूनी अव्वल की बजाए आईटीआई नारनौल से रवाना होगी

नारनाैल, 3 अप्रैल (हि.स.)। साइक्लोथॉन-2.0 को लेकर उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने गुरूवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान इस यात्रा के लिए अधिक से अधिक जन भागीदारी के लिए रणनीति बनाई गई।

हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से ड्रग फ्री हरियाणा के तहत ‘एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम’ थीम पर आधारित साइक्लोथॉन-2.0 के रुट में अब थोड़ा बदलाव किया गया है। पहले दिन यह यात्रा बाघोत से चलकर हुडिना की बजाए नारनौल तक चलेगी। वहीं अगले दिन नूनी अव्वल की बजाए आईटीआई नारनौल से रवाना होकर रेवाड़ी के लिए चलेगी।

उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला महेंद्रगढ़ के लगभग 26 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जन भागीदारी के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाएगा। रूट पर पड़ने वाले प्रत्येक गांव में साइकिलिस्ट का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस यात्रा में विभिन्न गांवों से साइकिलिस्ट का काफिला जुड़ता जाएगा।

उन्होंने बताया की यात्रा के रूट पर पड़ने वाले सभी गांव में मोटिवेशनल स्पीकर युवाओं को नशे से दूर रहने के तरीके बताएंगे। यात्रा के दौरान एक खुले ट्रक पर स्टेज बनाया गया है ताकि उसके माध्यम से पूरी यात्रा के दौरान बेहतर तरीके से नशा मुक्ति का संदेश दिया जा सके। इस बैठक में एसडीएम महेंद्रगढ़ अनिल कुमार, एसडीएम कनीना डॉ जितेंद्र सिंह, एसडीएम नारनौल रमित यादव, नगराधीश मंजीत कुमार, डीएसपी हरदीप सिंह तथा सीएमओ डॉ अशोक कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर