नारनौलः प्ले-वे स्कूलों के पंजीकरण की तिथि बढ़ाई

नारनाैल, 6 मई (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिले में निजी प्ले वे स्कूलों के पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर अब 30 मई कर दी गई है पहले इसकी अंतिम तिथि चार अप्रैल थी।

महिला एवं बाल विकास अधिकारी संगीता यादव ने मंगलवार को बताया कि अब कोई भी निजी प्ले स्कूल संचालक 30 मई तक किसी भी कार्य दिवस पर पुराने लघु सचिवालय में प्रथम तल पर स्थित महिला एवं बाल विकास कार्यालय में सुबह नौ से पांच बजे तक पंजीकरण के लिए आवेदन जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्ले स्कूलों के लिए हर साल मान्यता लेनी होती है तथा आवेदन पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। सभी निजी प्ले स्कूलों में बच्चों को लाने-ले जाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ जमा करवाने होंगे, तभी मान्यता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए सभी आवेदन ऑफलाइन जमा होंगे। 30 मई के बाद आने वाले किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर