नारनौलः नहर में मिला युवक का शव

नारनाैल, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिले के गांव सिहमा की नहर में शनिवार को एक शव मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया गया। मृतक की पहचान दुबलाना के रहने वाले 41 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार गांव दुबलाना के फतेह सिंह ने बताया है कि उसका 41 वर्षीय बेटा सुनील कुमार गुरुग्राम में रहता था। वह अपने घर पर आया हुआ था। 26 दिसंबर की शाम को वह गांव सीहमा में एक होटल पर खाना लाने के लिए गया था। देर शाम को उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। उन्होंने इसकी कई जगह तलाश की। तब उसकी गाड़ी एक होटल के पास खड़ी हुई मिली जो लॉक थी। शनिवार को सुबह ग्रामीणों ने सीहमा की नहर में एक व्यक्ति के शव को तैरते हुए देखा। इस बारे में उन्होंने पुलिस में सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को बाहर निकालने के बाद उसकी पहचान की, तो उसकी पहचान दुबलाना निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचा कर पुलिस जांच में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर