
नारनाैल, 26 अप्रैल (हि.स.)। नारनौल के नागरिक अस्पताल की ट्रॉमा सेंटर बिल्डिंग के पीछे शनिवार को एक युवा का शव मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग के पीछे शनिवार सुबह लोगों ने एक युवा का शव पड़ा देखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवा को उठाकर उसकी जांच के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने युवा को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक की पहचान के लिए पुलिस द्वारा शव की तलाशी ली गई। लेकिन मृतक के पास कोई भी पहचान का सबूत नहीं मिला। इसके बाद शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया। मृतक नशे का आदी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक कुछ दिन पहले भी सरकारी अस्पताल में उन्हें बेहोश मिला था। उस समय भी मृतक नशे की हालत में पाया गया था। इसलिए हो सकता है कि युवा की मौत नशे के कारण हुई हो, हालांकि असली कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला