
-टीबी मरीजों को वितरित की पोषण किट
नारनाैल, 8 मई (हि.स.)। रेडक्रॉस भवन में गुरूवार को रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेन्ट के जन्म दिवस पर रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सहायक सचिव एआरटीए बृजभूषण ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की जबकि अध्यक्षता डॉ एसपी सिंह ने की।
मुख्यअतिथि बृजभूषण ने कहा कि जॉन हेनरी एक स्विस व्यवसायी और मानवतावादी थे। उन्होंने 1859 में सोलफेरिनो के युद्ध में घायलों की सहायता के लिए एक संगठन बनाने की कल्पना की, जो रेडक्रॉस आंदोलन की शुरुआत थी। रेडक्रॉस एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो दुनिया भर में मानवतावादी कार्य करता है, विशेषकर युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं के समय में यह घायलों और पीड़ितों की सहायता करता है।
सर्वप्रथम ध्वजारोहण, झंडा गीत एवं शपथ के बाद डिविजनल कमांडर टेकचंद यादव रेडक्रॉस संस्था के संस्थापक हेनरी ड्यूनेन्ट के जीवन पर प्रकाश डाला तथा रेडक्रॉस के कार्यों के बारे मे विस्तार से बताया।
इस मौके पर जिले के ब्रिगेड ऑफिसर्स की आपदा प्रबंधन के लिए मॉक ड्रिल संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी प्रारंभ किया। प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन के विभिन्न कार्य जिनमें उपलब्ध साधनों का प्रयोग कर पीड़ित को प्राथमिक सहायता देना तथा अस्पताल तक पहुंचने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। वन हैंड शीट, टू हैंड शीट, थ्री हैंड शीट, फॉर हैंड शीट आदि की मॉक ड्रिल भी करवाई गई। डॉ एसपी सिंह ने बताया कि आज कार्यक्रम में जीके हॉस्पिटल के संचालक डॉ मोहित खोश्या, गौरव खोश्या, संदीप खोश्या सहित एक दिन में कुल 28 व्यक्तियों ने रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यता ग्रहण की जो कि एक रिकार्ड है।
इस मौके पर रेडक्रास द्वारा संचालित प्रधानमंत्री दिव्यांग केन्द्र की ओर से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकजनों को दो मोटराईज तिपहिया साईकिल, दो ट्राई साईकिल, 12 कान की मशीन, पांच स्टीक, नौ कम्बोड व्हील चेयर एवं 35 अन्य कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान किए। टीबी कोऑर्डिनेटर शोभा के प्रयास से 40 टीबी मरीजों को पोषण कीट प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्राचार्य ब्रह्मप्रकाश दहिया, डॉ हंसराज गुर्जर, सत्यवीर सिंह, मुकेश वर्मा, डॉ जितेंद्र भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला