
नारनौल, 18 जून (हि.स.)। नगर पालिका कनीना के उप-प्रधान पद के चुनाव के लिए 20 जून की तिथि निर्धारित की गई है। एसडीएम कनीना डा. जितेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि चुनाव में भाग लेने के लिए उम्मीदवार एक प्रस्तावक तथा एक समर्थक सहित अपना नामांकन भर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 20 जून को दोपहर एक बजे नगर पालिका कनीना में उप प्रधान पद के चुनाव के संबंध में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
नगरपालिका कनीना के उप-प्रधान पद के चुनाव के लिए 20 जून को दोपहर 2 से 2:30 बजे तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे तथा 2:30 बजे से 2:40 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। दोपहर 2:40 बजे से तीन बजे तक नाम वापसी होगी। इसके बाद यदि आवश्यक हुआ तो मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका कनीना के नवनियुक्त प्रतिनिधियों को 25 मार्च को पंचकूला में शपथ दिलाई गई थी, लेकिन किसी प्रतिनिधि ने इस दौरान शपथ न ली हो तो उनको 20 जून को नगर पालिका कार्यालय कनीना में शपथ दिलाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला