नारनौलः उधार में शराब न देनेे पर कर्मचारी को पीटा, फूंकी बाइक
- Admin Admin
- Nov 20, 2025
नारनाैल, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले के गांव गाहड़ा में बुधवार देर रात युवकों ने ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों से मारपीट करने के बाद बाइक में आग लगा दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक बाइक पूरी तरह जल गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ठेका संचालक पारस ने बताया कि आकोदा जोन की सब ब्रांच गाहड़ा स्थित गणपति वाइंस पर बुधवार देर रात दो युवकों द्वारा मारपीट, धमकी और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने इसकी शिकायत थाना सदर कनीना में दी है।
शिकायत के अनुसार गांव के प्रदीप और मनोज उधार में शराब की बोतल मांगने आए। पारस और सेल्समैन द्वारा मना करने पर दोनों ने गाली-गलौज की और पारस के चाचा, जो शराब कारोबारी हैं, को गोली मारने की धमकी दी।
इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद दोनों युवक बाइक और ट्रैक्टर लेकर दौबारा से ठेके पर पहुंचे और पारस व दीपक के साथ मारपीट की।
आरोपियों ने ठेका जलाने और दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी। सूचना पर 112 पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पहुंची और आरोपियों को समझाकर घर भेज दिया। इसके बाद पारस जब सेल्समैन के लिए खाना लेकर वापस ठेके पर आया और अपनी बाइक बाहर खड़ी की, तो रात को प्रदीप और मनोज दौबारा से ठेके पर आए। दोनों ने बाइक को ठेके के पीछे खेतों में ले जाकर आग लगा दी।
आग की लपटें देख पारस और दीपक बाहर आए, लेकिन दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। एसआई सुखबीर सिंह और सिपाही हितेश ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। एसआई सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



