नारनौलः मंडी में नकली सरसों लाने वालों पर दर्ज होगी एफआईआरः विवेक भारती
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

नारनाैल, 12 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने नकली सरसों की सूचना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस को इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त डॉ विवेक भारती बुधवार को लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
बैठक में जब अधिकारियों द्वारा नकली सरसों का नमूना दिखाया गया तो सभी हैरान रह गए। इसकी बनावट तथा रंग पूरी तरह से सरसों की तरह दिखता है। जब इसे पानी में डालते हैं तो इसकी मिट्टी बन जाती है।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में खरीद से लेकर गोदाम के अंदर पहुंचने तक इस मामले पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सरसों के बैग पर संबंधित आढती का मार्का लगाया जाए ताकि भविष्य में भी अगर सरसों में गड़बड़ मिलती है तो कार्रवाई की जा सके। उपायुक्त ने किसानों से आह्वान किया है कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह से सुखाकर और साफ करके लेकर आएं। वहीं मंडियों में शौचालय, कैंटीन तथा बिजली-पानी की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए।
इस बैठक में एसडीएम रमित यादव, डीएसपी हरदीप सिंह, एएफएसओ अरुण सैनी, डीएम वेयर हाउस रेखा मलिक, डीएम हैफेड प्रवीण भारद्वाज के अलावा सभी मंडियों के सचिव तथा आढ़ती संगठन के प्रधान भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला