नारनौल: टेंट के गोदाम में लगी आग, मजदूरों ने भाग कर बचाई अपनी जान
- Admin Admin
- May 05, 2025
-दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
नारनाैल, 5 मई (हि.स.)। नारनौल के नजदीकी गांव नूनी अव्वल में सोमवार तड़के एक टेंट हाउस के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिस कारण गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जबकि गोदाम में सो रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
टेंट हाउस के मालिक कृष्ण कुमार के अनुसार गांव नूनी अव्वल में उसने अपना टेंट हाउस व गोदाम सती माता मंदिर से आगे खेतों में बनाया हुआ है। वहीं पर ही उसका मकान है।
टेंट हाउस के मालिक कृष्ण यादव ने बताया कि उसके टेंट में लाखों का सामान रखा हुआ था। जिसमें कपड़ा, लाइटें, कुर्सी, डनलप कुर्सी, सोफे, मेज, पंखे, बड़े कूलर तथा अन्य सामान शामिल है।
यह सामान गोदाम में रखा था, जहां पर लेबर सो रही थी। सोमवार तड़के वहां पर सो रही लेबर को जलने की बदबू आई तथा दम घुटने लगा। जिसके बाद वहां से लेबर खड़ी होकर भागी। उन्होंने उसको आग की सूचना दी। जिसके बाद उसने दमकल विभाग को सूचित किया।
सूचना मिलने के बाद पहले नारनौल से एक गाड़ी आई। उसमें पानी खत्म हो जाने बाद तुरंत दूसरी गाड़ी बुला ली गई। वहीं आग ज्यादा भड़कने पर अटेली व महेंद्रगढ़ से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई।
इस प्रकार चारों गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह आग पर पूरी तरह काबू पाया लिया गया। मगर तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। गनीमत यह रही कि आग लगने की जानकारी गोदाम के अंदर सो रहे मजदूरों को समय रहते लग गई। जिसके कारण उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



