
नारनाैल, 28 मार्च (हि.स.)। नारनौल में शुक्रवार को मानक चौक स्थित एक सर्राफा व्यापारी के यहां जीएसटी की रेड पड़ी। जिससे आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जीएसटी के स्थानीय अधिकारियों ने व्यापारी के मानक चौक स्थित दुकान पर दिनभर कागजों की जांच की। स्थानीय जीएसटी के अधिकारी शुक्रवार को मानक चौक स्थित सर्राफा व्यापारी अजीत ज्वेलर्स पर पहुंचे। उनके साथ पुलिस भी थी। दुकान पर हुई रेड के बाद आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। यहां मानक चौक पर अनेक ज्वेलर्स की दुकानें हैं।
रेड के दौरान टीम ने दुकान के अंदर जाकर कागजातों की जांच की। इस दौरान यहां के स्थानीय अधिकारी दुकान को अंदर से बंद करके वहीं पर ही मौजूद रहे और बाहर के किसी भी अन्य व्यक्ति को अंदर नहीं आने दिया गया। जानकारी के अनुसार सर्राफा व्यापारी द्वारा सोने-चांदी की खरीद पर ग्राहकों को बिल न मिलने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर जीएसटी लगता है। कच्चे बिल देने पर जीएसटी की चोरी होने की बात सामने आ रही थी। जांच में क्या मिला इस बारे में अधिकारी अभी कुछ भी नहीं बता रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला