नारनौलः हरियाणा सरकार बढ़ा रही किसानों की आयःयादव

-सेमिनार में 250 प्रगतिशील किसानों ने लिया हिस्सा

नारनाैल, 1 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार विभिन्न स्कीमों के माध्यम से लगातार किसानों की आय बढ़ा का रही है। यह बात महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह यादव ने शनिवार को गांव मांडोला में आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही। सेमिनार में 250 प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया।

विधायक कंवर सिंह यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई हैं। किसानों को इन योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बागवानी विभाग की स्कीमों का लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इसके बाद विभाग से सम्पर्क कर विभिन्न स्कीमों का लाभ लेकर किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं।

किसान इस क्षेत्र में बेर, खजूर तथा अनार जैसे शुष्क मौसम के फल लगा सकते हैं। संरक्षित आकृति जैसे नैट हाऊस, मल्चिंग व टनल के अंदर सब्जी की काश्त आधुनिक तरीके जैसे टपका सिंचाई प्रणाली के माध्यम से किसान अपनी आय में मुनाफा कर सकता है।

उद्यान हरियाणा के संयुक्त निदेशक डॉ सुधीर यादव ने किसानों से अधिक से अधिक बागवानी से जुड़ने का आह्वान किया तथा बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीमों के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान विभाग एवं कम्पनियों द्वारा स्टॉल लगाई व विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी जानकारी दी गई। इस मौके पर एकीकृत बागवानी विकास केंद्र सुंदरह से परियोजना अधिकारी डॉ नेहा यादव, डॉ मुकेश शिवरान, कृषि विज्ञान केंद्र महेंद्रगढ़ से वरिष्ठ संयोजक डॉ जय लाल यादव, डॉ नरेन्द्र सिंह, कृषि विभाग नारनौल से एसडीओ डॉ अजय यादव के अलावा सभी ब्लॉक इंचार्ज तथा सरपंच सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर