नारनौल: किसानों को सुगमता से उपलब्ध करवाएं खाद, लापरवाही पर होगी कार्रवाई: डॉ विवेक भारती
- Admin Admin
- Jul 18, 2025

नारनौल, 18 जुलाई (हि.स.)। सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसानों को खाद मिलने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अधिकारी कोताही ना बरतें, अगर किसी अधिकारी की लापरवाही से खाद मिलने में कोई दिक्कत होगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये निर्देश उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में प्राथमिक कृषि ऋण समितियों, कृषि व अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में प्राथमिक कृषि ऋण समितियों का अहम रोल है। सरकार भी लगातार सहकारिता को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी पैक्स में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध रहे। सभी अपनी डिमांड समय पर भेजें।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि एक सप्ताह में सभी पैक्स की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। सभी जगह पीओएस मशीनें चलनी चाहिए। अगर एक भी पैक्स काम नहीं करती मिले तो इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा। उपायुक्त ने किसानों से आह्वान किया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। एक साथ अधिक मात्रा में खाद ना खरीदें। इस समय जिले में 1325 एमटी यूरिया खाद उपलब्ध है। जल्द ही 600 एमटी यूरिया और मिलने वाली है। इस बैठक में नगराधीश मंजीत कुमार, डीडीए देवेंद्र सिंह बाजवा, पैक्स के जीएम प्रशांत कुमार, हैफेड के डीएम प्रवीण भारद्वाज, कोऑपरेटिव सोसाइटी के एआर अरविंद हुड्डा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला