नारनौल वन स्टॉप सेंटर बना शोषित-पीड़ित महिलाओं का सहारा

-पिछले एक साल में 399 में से 396 मामले सुलझाए

नारनाैल, 19 अप्रैल (हि.स.)। सरकार की ओर से चलाए जा रहे सखी वन स्टॉप सेंटर किसी भी प्रकार की हिंसा और उत्पीड़न से प्रभावित महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। नारनौल के लघु सचिवालय के पुराने भवन में भूतल पर कमरा नंबर सात व आठ में बने इस केंद्र पर पिछले एक साल में 399 मामले आए, जिनमें से 396 मामले सुलझा दिए गए।

वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक वंदना यादव ने शनिवार को बताया कि मिशन शक्ति के तहत आने वाले सखी वन स्टॉप सेंटर में किसी भी प्रकार से शोषित व पीड़ित महिला पहुंचकर सहायता ले सकती है। यह सेंटर 24 घंटे महिलाओं की सहायता के लिए तत्पर रहता है।

उन्होंने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर में पिछले एक साल में कुल 399 मामले आए, जिनमें से 396 मामलों का केन्द्र द्वारा समाधान किया जा चुका है और तीन मामले अभी लंबित है। उन्होंने बताया कि इस एक साल में सेंटर के पास घरेलू हिंसा के 153 केस, लापता के 84 केस, दहेज उत्पीड़न के पांच, साइबर क्राइम के छह, रेप केस में एक और अन्य 150 मामले सामने आए हैं। इस एक साल की अवधि के दौरान सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा 94 महिलाओं को शेल्टर सुविधा भी प्रदान की गई। इस केंद्र पर संकट की घड़ी में महिलाएं एक बार में पांच दिन के लिए रह सकती है। इस तरह उन्हें तत्काल सहारा मिल जाता है।

उन्होंने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर विभिन्न प्रकार की हिंसा और उत्पीड़न से महिलाओं को राहत दिलाने में सक्रिय है। बाल विवाह, दहेज देना/लेना, झगड़े.झंझट, लड़कियों की शिक्षा से वंचित करना, महिला तस्करी, लैगिंग उत्पीड़न, साइबर अपराध या महिलाओं से संबंधित अन्य अपराध से पीड़ित महिलाएं यहां संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाती है। यहां पर निशुल्क कानूनी सहायता व परामर्श, चिकित्सकीय सुविधा और पुलिस सहायता उपलब्ध है।

वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक वंदना यादव ने बताया कि हमारी कोशिश है कि हर परेशान महिला को तुरंत और सही मदद मिले। महिलाएं डरें नहीं आगे आएं, हम हर समय उनके साथ हैं। अगर कोई महिला किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न का शिकार है, तो वह सीधे वन स्टॉप सेंटर से संपर्क कर सकती है या महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर