नारनौलः प्रगतिशील किसानों ने मशरूम की खेती कर अन्य किसानों को दिखाई राहः ओम प्रकाश यादव
- Admin Admin
- May 12, 2025

-सरकार किसानों को दे रही 75 से 85 प्रतिशत तक अनुदान
नारनाैल, 12 मई (हि.स.)। हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों को परंपरागत फसल चक्र से निकालकर फलों व सब्जियों की खेती व आधुनिक तकनीक के माध्यम से उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है। जिला महेंद्रगढ़ के कुछ प्रगतिशील किसानों ने मशरूम की खेती करके अन्य किसानों को नई राह दिखाई है।
यह बात नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने सोमवार को बागवानी विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों की बदौलत अब किसान धीरे-धीरे प्राकृतिक खेती की तरफ भी बढ़ रहा है।
विभाग के अधिकारी भी लगातार इसी प्रकार किसानों को प्रोत्साहित करते रहें। उन्होंने कहा कि जिले की भौगोलिक स्थिति व किसानों की कम जोत क्षेत्र को देखते हुए मशरूम की खेती किसानों की आय बढ़ाने के लिए बेहतर विकल्प के रूप में उभरा है।
जिला उद्यान अधिकारी डॉ. प्रेम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपनाई गई मशरूम की खेती के लाभार्थियों के साथ-साथ विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य स्कीमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बागवानी विभाग द्वारा लो कोस्ट मशरूम हट 30 गुणा 20 फुट बनाने पर 30 हजार रुपये का खर्चा आता है जिस पर अनुसूचित जाति के किसानों को 85 प्रतिशत व सामान्य किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। इसी तरह 100 बटन मशरूम ट्रे जिसकी लागत 30 हजार रुपए होने पर अनुसूचित जाति के किसानों को 85 प्रतिशत व ओ एस्टर मशरूम ट्रे जिसकी लागत 30 हजार रुपए होने पर सामान्य किसान को 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है।
उन्होंने बताया की इस स्कीम के लाभ की अधिकतम सीमा प्रति किसान एक मशरूम हट व 100 मशरूम ट्रे की ही है।
विधायक ओमप्रकाश यादव ने जिला उद्यान अधिकारी को इस स्कीम का फायदा ज्यादा से ज्यादा किसानों को पहुंचाने के लिए मशरूम हट का क्षेत्र व मशरूम ट्रे की अधिकतम सीमा बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बागवानी लगाने वाले सभी किसानों से आह्वान किया कि वे बागवानी फसलों का बीमा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के माध्यम से अवश्य करवाएं ताकि प्राकृतिक आपदा आने पर उचित नुकसान की भरपाई हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला