नारनौलः प्रधानमंत्री आवास योजना हुई आसान, प्रार्थी खुद कर सकता है अपना सर्वे
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

नारनाैल, 7 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सभी बेघर परिवारों और कच्चे तथा जीर्ण-क्षीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को बुनियादी सुविधायुक्त पक्का आवास उपलब्ध करवाया जाता है। यह जानकारी सोमवार को जिला परिषद के सीईओ मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आयुक्त एवं सचिव, हरियाणा सरकार, हाऊसिंग फॉर ऑल विभाग, पंचकुला व ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार प्रार्थी जो पीएमएवाई-जी की स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने के लिए पात्र है उन पात्र परिवारों की सर्वे के लिए संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय की ओर से नियुक्त किए गए सर्वेयर द्वारा भारत सरकार के निर्धारित 10 मापदण्ड अनुसार सर्वे की जा रही है। यह सर्वे मोबाइल एप आवास प्लस-2024 के माध्यम से जिला के समस्त गावों में रह रहे ग्रामीण परिवारों की उपरोक्त 10 मापदण्ड अनुसार की जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह सर्वे प्रार्थी स्वंय भी कर सकता है जिसके लिए प्रार्थी को अपने मोबाईल में प्ले स्टोर से आवास प्लस-2024 व आधार फेस आरडी डाउनलोड करना है तथा आवास प्लस-2024 को खोलकर अपने आधार संख्या से सेल्फ सर्वे को ओपन करके स्वंय की सर्वे कर सकता है। इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए प्रार्थी सबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में आकर जानकारी ले सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला