नारनौल: तय अवधि में समस्याओं का निराकरण करना प्रशासन का लक्ष्य: डॉ आनंद कुमार शर्मा

नारनौल, 21 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम विंडो तथा एसएमजीटी की समीक्षा बैठक की। जिला महेंद्रगढ़ की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने जिला महेंद्रगढ़ की प्रगति रिपोर्ट पेश की।

इसके बाद एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम विंडो तथा एसएमजीटी सरकार द्वारा शुरू किया गया ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिस पर कोई भी नागरिक बड़ी आसानी से अपनी समस्या रख सकता है। सरकार व जिला प्रशासन का मकसद है कि नागरिकों की हर समस्या निश्चित अवधि में निपटाई जाए। ऐसे में अधिकारियों का कर्तव्य बनता है कि वे निर्धारित समय पर इन समस्याओं का निराकरण करें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद इन दोनों प्लेटफार्म पर नजर रखे हुए हैं। ऐसे में अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक समस्या को निश्चित अवधि में पूरा किया जाए। शिकायतकर्ता से अधिकारी खुद बात करके तसल्ली के साथ उनकी बात सुनें।

उन्होंने निर्देश दिए कि सबसे ज्यादा लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लगातार समीक्षा होती रहेगी। सभी अधिकारी रोजाना पोर्टल को खोलकर देखें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर