नारनौलः पेयजल के प्रबंधन व स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

नारनाैल, 18 मार्च (हि.स.)। जिले के गांव मंढ़ाणा में पेयजल व्यवस्था प्रबंधन व स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को जल चौपाल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सरपंच मुकेश कुमार ने की।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड संसाधन संयोजक इंद्रजीत ने कहा कि जल प्रबंधन व स्वच्छता को अपनाते हुए जल जीवन मिशन को सफल बनाने में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की अहम भूमिका है। इसलिए ग्राम जल एवं सीवरेज समिति को अपने अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूक होते हुए कार्य करने की जरूरत है ताकि पेयजल के उचित प्रयोग के साथ उसकी स्वच्छता बनी रहे। उन्होंने कहा कि साफ पानी प्राप्त करना सभी का अधिकार है और पानी को साफ करना सभी का कर्तव्य है।
यदि कोई व्यक्ति जानबूझ कर पेयजल व्यवस्था को बाधित करता है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ होने वाली पंचायती या विभागीय कारवाई के लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। स्वस्थ जीवन के लिए सभी को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में भागीदारी करते हुए सार्वजनिक स्थानों व जल स्त्रोतों के पास गंदगी नहीं डालनी चाहिए। किसी एक व्यक्ति की लापरवाही डायरिया जैसी जल जनित बीमारी का कारण बनती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसलिए सभी को इसमें सहयोग करते हुए भागीदारी करनी चाहिए और अपने पेयजल कनेक्शन को सुरक्षित करते हुए नालियों से बाहर रखने चाहिए ताकि जल जीवन मिशन योजना के तहत सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। इस मौके पर पंप चालक सतीश, संदीप सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला