
नारनाैल, 9 मई (हि.स.)। महेंद्रगढ़ में रेलगाड़ी से कटने के कारण एक युवा की मौत हो गई। मृतक का शव शुक्रवार को रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। मृतक की पहचान सुरेश कुमार (39) गांव गुढ़ा निवासी के रूप में हुई है। सूचना के बाद पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौप दिया।
मृतक के बड़े भाई सुनील कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई सुरेश कुमार जो शादीशुदा है। वह शराब पीने का आदी था। वह आठ मई रात को शराब पीकर आया था और उसके पिता के पास बैठक में सोया था। रात को पता नहीं वह उठकर कहां चला गया। जो वापस घर नहीं लौटा।
सुनील ने बताया कि शुक्रवार सुबह उसे सूचना मिली कि आपके भाई सुरेश कुमार की रेलगाड़ी से कटने के कारण मौत हो गई। जिसकी शव महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल में रखी हुई है।
इसके बाद वह महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहुंचा। उसने शव गृह में शव को देखा तो वह उसके छोटे भाई सुरेश कुमार (39) की थी। मृतक के भाई ने कहा कि हमें किसी पर कोई शक नहीं है। सुरेश को शराब पीने की लत थी। इसी के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। इसी परेशानी के कारण उसने रेलगाड़ी से काटकर आत्महत्या की है। जीआरपी चौकी इंचार्ज बलवंत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव गुढ़ा के पास रात के समय रेलगाड़ी से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला