नारनौल के बड़कोदा-बड़गांव में बनेगा स्टेडियम: विवेक भारती

नारनौल, 9 अप्रैल (हि.स.)। सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों तथा प्रोजेक्ट को जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ क्रियान्वयन कर रहा है। इसके अलावा सीएसआर के माध्यम से भी कई कार्य जिला प्रशासन की पाइप लाइन में हैं। यह जानकारी उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बुधवार को लघु सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के नजदीक आईआईटी के लिए प्रपोजल भेज दिया गया है। उम्मीद की जानी चाहिए कि यह प्रोजेक्ट स्वीकृत हो जाए। इसके अलावा नारनौल शहर के लिए बनने वाले स्टेडियम के लिए भी जमीन फाइनल की जा चुकी है। बड़कोदा- बड़गांव में जिला स्तर के स्टेडियम के लिए प्रपोजल भेजा गया है। यह बेहतर जगह है जो 152-डी ग्रीन कॉरिडोर के साथ लगती है।

उपायुक्त ने जिले में निर्माणाधीन विभिन्न प्रोजेक्ट का हवाला देते हुए बताया कि नारनौल के नागरिक अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर का भवन लगभग पूरा हो गया है। इसी प्रकार अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बनाए गए 110 फ्लैट की अलॉटमेंट प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि नांगल चौधरी के बस स्टैंड तथा फायर स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। नारनौल शहर में मई तक रेस्ट हाउस का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसी प्रकार कोरियावास मेडिकल कॉलेज का भवन भी तैयार हो चुका है।

उन्होंने स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों में पुराने रिकॉर्ड तथा पुराने सामान को नियमानुसार वीड आउट किया जा रहा है। इस मौके पर एसडीएम नारनौल रमित यादव, नगराधीश मंजीत कुमार, जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार तथा डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर