नौशेरा पुलिस ने एक आरोपी को धारदार हथियार (टोका) के साथ गिरफ्तार किया

आज नौशेरा पुलिस ने धल्लैन नौशेरा में एक विशेष नाका लगाया था और चेकिंग के दौरान एक ट्राला रजि. नंबर पीबी02डीवी-5305, राजौरी की ओर से सुंदरबनी की ओर आ रहा था, जिसे जांच के लिए रोका गया। पूछताछ करने पर उक्त ट्राला के चालक ने अपना नाम सर्बजीत सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी हेलार तहसील अजनाला जिला अमृतसर बताया। चेकिंग के दौरान उक्त चालक के कब्जे से एक तेज धारदार हथियार (टोका) बरामद हुआ। इस पर, पुलिस स्टेशन नौशेरा में मामला एफआईआर संख्या 184/2024 यू/सेक 4/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया और मामले की जांच चल रही है।

   

सम्बंधित खबर