एनएसएफ ने क्रांतिकारी बरिंद्र घोष को उनकी 66वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

जम्मू, 18 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल सेकुलर फोरम (एनएसएफ) ने विश्वविद्यालय परिसर में क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी बरिंद्र घोष को उनकी 66वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके अप्रतिम योगदान को याद किया। इस अवसर पर जम्मू जिला समन्वयक तथा जेकेएनसी के क्षेत्रीय सचिव डॉ. विकास शर्मा मुख्य अतिथि थे जबकि एनएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुखदेव सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की। एनएसएफ के प्रदेश सचिव विकास वशिष्ठ मुख्य अतिथि थे।
डॉ. विकास शर्मा ने राष्ट्रीय नायकों को याद करने के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बरिंद्र घोष के जीवन और बलिदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेने तथा प्रगतिशील समाज के निर्माण में मदद करने के लिए नशे से दूर रहने का आग्रह किया। वहीं डॉ. सुखदेव सिंह ने अपने संबोधन में बरिंद्र घोष की क्रांतिकारी यात्रा, जुगंतार से उनके जुड़ाव, अलीपुर बम कांड और सेलुलर जेल में उनके कारावास के बारे में बताया। उन्होंने बरिंद्र के भागने के प्रयास, पत्रकार के रूप में उनके बाद के जीवन और भारतीय साहित्य और राष्ट्रवाद में उनके योगदान को भी याद किया।
विक्षय वशिष्ठ ने भी सभा को संबोधित किया और भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को संरक्षित करने के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत यूनिवर्सिटी यूनिट एनएसएफ के अध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह के स्वागत भाषण से हुई और जिला अध्यक्ष अभिषेक उप्पल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा