सेवा और समर्पण का माध्यम है एनएसएस: डॉ. अरविंद कुमार सिंह
- Admin Admin
- Mar 03, 2025

जौनपुर,03 मार्च (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का सोमवार को उद्घाटन किया गया। यह शिविर 03 मार्च से 09 मार्च 2025 तक चलेगा,। इसमें स्वयंसेवकों को समाज सेवा, नेतृत्व विकास और सामुदायिक कल्याण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता करने का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने अपने संदेश के रूप में एनएसएस के उद्देश्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा ही सच्ची शिक्षा है। एनएसएस जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी न केवल अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं, बल्कि समाज के उत्थान में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।उद्घाटन सत्र के बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य, मिहरावां पीजी कॉलेज, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, ने राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी ताकत है, और यदि उन्हें सही दिशा में प्रशिक्षित किया जाए, तो वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। एनएसएस इसी उद्देश्य की पूर्ति करता है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. राज बहादुर यादव ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराता है और सेवा भाव को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो युवाओं को समाज सेवा, नैतिक मूल्यों और नेतृत्व क्षमता का प्रशिक्षण देती है। उन्होंने स्वयंसेवकों को सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। प्रो. रवि प्रकाश ने कहा कि एनएसएस, सेवा, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है, जो युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने और उसे निभाने का अवसर देता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को टीम वर्क, आत्मनिर्भरता और जागरूकता के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह शिविर उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होगा।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराग मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा समाज सेवा के पथ पर एनएसएस का सशक्त कदम! सहायक आचार्य उद्देश्य सिंह ने भी स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस व्यक्तित्व विकास एक सशक्त माध्यम है। स्वयंसेवक सुमित सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिकांत यादव ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस सात दिवसीय शिविर में स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता, महिला सशक्तीकरण और सामाजिक विकास से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक अभिनव कीर्ति पाण्डेय ने किया धन्यवाद ज्ञापन स्वयंसेवक सुमित सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. विशाल यादव, डॉ. अजय कुमार मौर्य, डॉ. पीसी यादव, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, स्वयंसेवक प्रभात तिवारी, आनन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव