संभल : नगर पालिका की जमीन पर बने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

मुरादाबाद, 16 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल की चंदौसी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में नगर पालिका की जमीन पर बने मकानों और मस्जिद को अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार को नोटिस दिया गया। जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका परिषद अपनी कार्रवाई करेगी और प्रशासन उसमें सहयोग करेगा।
जनपद संभल की चंदौसी नगर पालिका परिषद क्षेत्र के बारिसनगर में नगर पालिका परिषद की साढ़े छह बीघा जमीन पर अतिक्रमण करके 34 मकान और एक मजहबी स्थल बना लिया गया था। मार्च माह में चंदौसी तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे थे और तहसील प्रशासन को जांच के आदेश दिए थे। अब इस मामले में नगर पालिका परिषद ने वहां पर बनी मस्जिद और मकान को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया है।
इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी संभल डॉ राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि नगर पालिका परिषद की ओर से उनकी भूमि पर अतिक्रमण करने पर नोटिस दिया गया है, जो आवास बने हुए हैं उन पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर पालिका परिषद की ओर से की जा रही है और जो मस्जिद बनी है उसको भी हटाने की कार्रवाई उनके स्वयं द्वारा की जा रही है। क्योंकि वह अतिक्रमित और सरकारी स्थान पर बनी हुई है। साथ ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद अपनी कार्रवाई करेगी और प्रशासन उसमें सहयोग करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल