धमतरी, 17 जून (हि.स.)।नगर पंचायत कुरुद में चार करोड़ की लागत से विकास कार्य होंगे। केंद्र और राज्य सरकार से विधायक अजय चन्द्राकर की अनुशंसा से चार करोड़ 37 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। कुरुद में केन्द्र सरकार के योजना से 2.69 करोड़ रुपये के लागत से एसटीपी प्लांट, और नये नगर पंचायत भवन के लिए नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव ने एक करोड़ 68 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
कुरुद नगर पंचायत मे विकास कार्यों का सिलसिला निंरतर जारी है, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने कुरुदवासियों को बधाई देते हुए कहा वर्तमान परिषद के द्वारा कुरुद में निरंतर विकास कार्य देखने को मिलेगा। कुरुद व्यवस्थित और सुंदर दिखेगा। नगर में सुंदरीकरण और रोड ट्रैफिक को ठीक किया जा रहा है। विधायक अजय चन्द्राकर विकास कार्यों के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। आज कुरुद में सर्व सुविधायुक्त नगर पंचायत कार्यालय भवन बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री ने एक करोड़ 68 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। उसी प्रकार विधायक अजय चन्द्राकर एवं सांसद रूपकुमारी चौधरी के प्रयास से नगर के गंदे पानी को साफ़ कर पुनः गार्डन एवं कृषि कार्य के उपयोग के लिए एसटीपी प्लांट के दो करोड़ 69 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, रूपकुमारी चौधरी, विधायक अजय चन्द्राकर का आभार माना है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



