औद्योगिक क्षेत्रों से सफाई न होने की मिली शिकायत तो होगी कड़ी कार्यवाही : नगर आयुक्त

-उद्योग बंधुओं के साथ बैठक की नगर आयुक्त ने

गाजियाबाद, 14 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम मुख्यालय में आयोजित उद्योग बंधुओं की बैठक में स्वास्थ्य विभाग तथा प्रकाश विभाग के बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा हुई। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उद्यान विभाग, प्रकाश विभाग, निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, टैक्स विभाग व जलकल विभाग संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई।

उद्योग बंधुओं ने इंडस्ट्रियल एरिया के अंतर्गत अवैध अतिक्रमण हटाने, जल भराव की समस्या के समाधान, हाउस टैक्स वसूली के लिए कैंप लगवाने, नियमित सफाई व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बिंदुवार अधिकारियों से चर्चा हुईl नगर आयुक्त द्वारा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव को औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग बंधुओं की सहूलियत हेतु कैंप लगाने के निर्देश दिए गएl साथ ही उपस्थित जनों को सेल्फ एसेसमेंट के आधार पर हाउस टैक्स जमा करने की अपील भी की गई l

नगर आयुक्त ने औद्योगिक क्षेत्रों के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश को मॉनिटरिंग प्रबल करने के लिए कहा जिसमें औचक निरीक्षण के लिए भी निर्देश दिए गए l नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उपस्थित जनों को अवगत कराया कि नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में पांचों जोन में लगभग 18 स्थान पर सफाई हेतु 200 कर्मचारी अतिरिक्त लगाए गए हैंl 33 वाहनों को कूड़ा कलेक्शन के लिए लगाया गया है जो की 1 जुलाई से अभियान के रूप में कार्य कर रहे हैंl सफाई व्यवस्था को दिए गए निर्देश के क्रम में और अधिक प्रबल करने की योजना बनाई जा रही हैl

प्रकाश विभाग की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए चर्चा हुई जिस पर प्रभारी प्रकाश द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 450 नई लाइट पांचों ज़ोन के अंतर्गत लगाई गई है तथा आवश्यकता अनुसार हाई मास्क भी कई स्थानों पर लगाई गई हैl पार्कों को सुव्यवस्थित और सुंदर बनाने के क्रम में पौधारोपण भी कराया गया हैl नगर आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि आंतरिक मार्गों को सुव्यवस्थित करने के लिए निर्माण विभाग द्वारा भी कार्य प्रारंभ किए जाएंl

उद्योग बंधुओं की बैठक में अमृत स्टील से हरिओम चौहान सत्य भूषण अग्रवाल, बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया से संजीव, कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया से अरुण शर्मा, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया से मुकेश गुप्ता, ट्रांस इंडियन इंडस्ट्रियल एरिया से अशोक, दुहाई इंडस्ट्रियल एरिया से सुनील त्यागी व अन्य औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेl

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली / राजेश

   

सम्बंधित खबर