नगर निगम ने शहर के कई क्षेत्रों में चलाया स्वच्छता महा अभियान

_प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए किया लोगों को जागरूक

वाराणसी,17 जून (हि,स,)। धर्म नगरी काशी में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम की टीम स्वच्छता महा अभियान में लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। इस अभियान में मंगलवार को नगर निगम की डाक्यूमेन्ट मैनेजर प्रीति सिंह के नेतृत्व में ए.आई.आई.एल.एस.जी. टीम ने अपने 13 कार्मिकों के साथ नगवां, दुर्गाकुण्ड, रानीपुर और बिंदुमाधव वार्ड में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । टीम ने ‘‘आरम्भ 6.0’’ के अन्तर्गत दुर्गाकुण्ड स्थित त्रिदेव मंदिर में प्रतिबन्धित प्लस्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक) का प्रयोग न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें लगभग 75 क्षेत्रीय नागरिकों एवं दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान और विकल्पों के बारे में बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि प्रतिबन्धित प्लास्टिक से बने थैले का प्रयोग न कर कपड़े, जूट या कागज से बने थैले का प्रयोग करें । साथ ही बाजार जाते समय अपने साथ कपड़े का झोला ले जाने की आदत डालें। इसी क्रम में ए.आई.आई.एल.एस.जी. टीम ने नगवां, दुर्गाकुण्ड, रानीपुर और बिंदुमाधव वार्डो में स्थित 120 भवन स्वामियों से घर-घर जाकर कूड़े को अलग-अलग रखने के लिए जागरूक किया। नागरिकों को बताया गया कि गीला कचरा, सूखा कचरा, सेनेटरी कचरा तथा हानिकारक कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखें तथा नगर निगम की गाड़ी आने पर उसमें डालें, सड़कों पर कचरा न फेकें। साथ ही इन 120 भवन स्वामियों को कूड़े से खाद बनाये जाने की विधि भी बताई गई ।

दूसरी तरफ नगर निगम की आईईसी एक्सपर्ट सरिता तिवारी के नेतृत्व में बेसिक्स संस्था के द्वारा अपने 13 कार्मिकों के साथ आरंभ 6.0 के अंतर्गत सारनाथ वार्ड में पंचकोशी सब्जी मण्डी, शिवपुर सब्जी मण्डी में 130 दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान और विकल्पों के बारे में बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि प्रतिबन्धित प्लास्टिक से बने थैले का प्रयोग न कर कपड़े, जूट या कागज से बने थैले का प्रयोग करें। कच्चीबाग तथा शिवपुर क्षेत्र में 127 घरों में जाकर अलग-अलग डस्टबिन में कचरे को रखने के लिए जागरूक किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर