शिवालिक नगर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदाें ने ली शपथ
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/e7919af2b7ef5cd4692fbb3e9396f1b9_316257787.jpg)
हरिद्वार, 7 फरवरी (हि.स.)। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव शर्मा और सभी 13 सभासदों ने नवोदय नगर में आयोजित एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली। एसडीएम अजयवीर सिंह ने सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव शर्मा को पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। इसके बाद पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी 13 सभासदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा व आशु चौधरी और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा व पूरे बोर्ड को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवनिर्वाचित परिषद का यह कार्यकाल नगर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने का अवसर होगा।
नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि नगर की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी और नगर के विकास हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि शिवालिक नगर में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो। जलापूर्ति, सड़क निर्माण, स्वच्छता और हरित क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इसके अलावा शहरी नियोजन, ट्रैफिक व्यवस्थाओं और नगर के प्रत्येक क्षेत्र की सुंदरता और संरचना में सुधार के लिए ठोस कदम उठाये जाएंगे।
इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, सभासद विरेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, नूतन वर्मा, हरिओम, शीतल, बृजलेश, अमरदीप सिंह, राजकुमार, राधेश्याम कुशवाहा, रमेश पाठक, अरूणा देवी, गरिमा व दीपक नौटियाल, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा योगेश चौहान, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, अवनीश मिश्रा, रविकांत गुप्ता, पंकज चौहान, अजय मलिक, धर्मेंद्र विश्नोई सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नगर पालिका कर्मचारी व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला