एक लाख रुपये रिश्वत की मांग करने वाला नायब तहसीलदार गिरफ्तार

करीब छह माह से फरार चल रहा था तहसीलदार, पुलिस ने किया अदालत में पेश

रोहतक, 3 मई (हि.स.)। एक लाख रुपये की रिश्वत की डिमांड करने वाले नायब तहसीलदार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करीब छह माह से फरार चल रहा था और हाईकोर्ट से उसकी अग्रिम जमानत भी रद्द हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक दुकान की डीड करने की एवज में एक लाख रुपये की डिमांड की थी। एएसबी के प्रभारी भगत सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2024 में नायब तहसीलदार प्रवीन ने दुकानदार आनंद से उसकी दुकान की डीड करवाने की एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और एएसबी की टीम ने डीड राईटर को तहसीलदार के नाम के एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिफ्तार किया था। इसके बाद से ही तहसीलदार फरार चल रहा था। शनिवार को एएसबी की टीम ने उसे रोहतक स्थित ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में तहसीलदार ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में भी अर्जी दी थी, जोकि खारिज हो गई थी।

--------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर