पड़ोसी किशोर पर जानलेवा हमला, युवक गिरफ्तार

नैहाटी, 10 दिसंबर (हि.स.)।

उत्तर 24 परगना जिले में नैहाटी के शिबदासपुर थाना क्षेत्र के बोरा कालीतला इलाके में एक किशोर पर धारदार हथियार से वार करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात आठवीं कक्षा के छात्र देबांश सरकार पर हमला करने का आरोप पड़ोसी युवक शुभ मजूमदार पर लगा। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि अचानक देबांश पर झपटे आरोपित ने धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया। देबांश की चीख सुनकर जब स्थानीय लोग दौड़े आए, तब तक शुभ खून से लथपथ किशोर को छोड़कर भाग चुका था।

घायल देबांश को नैहाटी स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सूचना मिलते ही शिबदासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित की तलाश शुरू की। कुछ समय बाद उसे इलाके के ही एक बगीचे से गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित के परिवार ने आरोपित को कड़ी सजा देने की मांग की है। देबांश की मां बुल्टी सरकार ने कहा, जिसने मेरे बेटे की यह हालत की है, मैं उसे फांसी की सजा चाहती हूं।

आरोपित शुभ के परिवार का कहना है कि वह कुछ समय पहले तक मुंबई में काम करता था, जहां उसे हेरोइन की लत लग गई। घर लौटने के बाद एक साल तक वह ठीक रहा, लेकिन अक्सर गांजे का सेवन करता था। उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने पर उसे तीन बार पुनर्वास केंद्र भेजा गया था। लौटने के बाद वह स्वस्थ था, लेकिन अचानक उसने यह हमला क्यों किया, यह परिवार की समझ में नहीं आ रहा।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। हमले का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर