नैनीताल की महिला उद्यमी केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय से गणतंत्र दिवस परेड के लिये आमंत्रित

नैनीताल, 01 जनवरी (हि.स.)। नैनीताल निवासी महिला उद्यमी मंजू रौतेला को उनके पति दीवान सिंह रौतेला सहित आगामी गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों के लिये भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से आमंत्रित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि वह वस्त्र मंत्रालय से आमंत्रित अतिथियों में उत्तराखंड की एकमात्र उद्यमी हैं। वह देश भर से आमंत्रित 200 विशेष अतिथियों के साथ 24 से 26 जनवरी तक नई दिल्ली में रहेंगी। इस दौरान उन्हें राजधानी के स्मारकों का दौरा और केंद्रीय कपड़ा मंत्री से मुलाकात करायी जाएगी और गणतंत्र दिवस की परेड देखने का भी मौका मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि नैनीताल के आवागढ़ कंपाउंड के नैनी व्यू कंपाउंड निवासी मंजू रौतेला को वर्ष 2010 में उत्तराखंड राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार, वर्ष 2017 में सहारा समूह के द्वारा ‘समय सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी पुरस्कार’, 2016 में उत्तराखंड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार, 2011 में कुमाउनी लोक कला-ऐपण के लिये नेशनल मैरिट सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया जा चुका है।

वह वर्ष 2008 में हैदराबाद में आयोजित ग्रामीण मेले में ऐपण के लिये एवं वर्ष 2019 में लखनऊ महोत्सव में ऐपण के लिये प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें वर्ष 2014 में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से सिंगापुर भेजा गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर