नल से पानी नहीं आने काे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बेतिया, 5 फ़रवरी (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित नौतन ब्लॉक के मंगलपुर गुदरिया पंचायत के वार्ड नंबर आठ में विगत एक वर्षों से नल से जल नहीं मिल रहा है।इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को नल जल से पानी नहीं मिलने से नाराज़गी दिखाते हुए प्रदर्शन कर रोष जताया है।

ग्रामीणाें ने बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण विगत एक वर्ष से उपर हो गये लोगों को शुद्ध पेयजल मिले हुए लेकिन आज तक पानी नहीं मिला।इसकी शिकायत प्रखंड से लेकर मुखिया व वार्ड सदस्य तक किया गया लेकिन किसी का भी ध्यान इस दिशा में नहीं गया, जिसको लेकर आज लोग शुद्ध जल के लिए तरस रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि अब गर्मी का मौसम आने वाला है ।ऐसे में अगर नल से जल नहीं मिल रहा है तो इसके लिए ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय का घेराव करेंगे।वहीं इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अब सभी नल जल की जिम्मेदारी पीएचडी विभाग को सौंप दिया गया है।सभी पंचायतों में लगे नल जल की रिपेयरिंग पीएचईडी द्वारा शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर