नंदादेवी राजजात का आदिबद्री-नौटी मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग

-सुधारीकरण न होने पर एक सितम्बर से करेंगे अनशन शुरू

गोपेश्वर, 06 अगस्त (हि.स.)। नंदादेवी राजजात के प्रमुख पड़ाव कांसवा और चांदपुर गढ़ी को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के किलोमीटर एक और दो से सात किलोमीटर तक की हालत को सुधारने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन लोनिवि गौचर के अधिशासी अभियंता को सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही मोटर मार्ग के सुधारीकरण का कार्य नहीं किया जाता है तो एक सितम्बर से ग्रामीणों को अनशन करने को विवश होना पडे़गा।

कांसवा के प्रधान भूपेंद्र सिंह कुंवर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलम सिंह का कहना है कि नंदादेवी राजजात के प्रमुख पड़ाव कांसवा और चांदपुर गढ़ी को जोड़ने वाला यह मोटर मार्ग आदिबद्री-नौटी के किलोमीटर एक बीते 24 वर्षो से तथा किलोमीटर दो से सात तक छह वर्षों से खस्ताहाल में है। मोटर मार्ग निर्माण के बाद भी इस पर नाली, सुरक्षा दीवार, डामरीकरण और चौड़ीकरण का कार्य पूरा नहीं किया गया है। इस संबंध में कई बार विभाग से पत्राचार करने के बाद भी विभाग ने इसकी सुध नहीं ली है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र मोटर मार्ग का सुधारीकरण का कार्य नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को एक सितम्बर से अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में प्रताप सिंह कुंवर, लक्ष्मण सिंह, जयकृत कुंवर, नरेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह, प्रेम सिंह रौतेला आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर