
नई दिल्ली, 14 मई (हि.स.)। उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में नर्सिंग के छात्र को दो लड़कों के झगड़े में बीच बचाव करना भारी पड़ गया। आरोपित में से एक के भाई ने बीच बचाव कर रहे पीड़ित की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला करके उसे घायल कर दिया। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ हालत में पीड़ित को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के बाद पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित 18 वर्षीय जुनैद परिवार के साथ एच-ब्लॉक, सुंदर नगरी में रहता है। वह ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी अस्पताल से नर्सिंग का कोर्स का कर रहा है। गत 10 मई रात करीब 09.30 बजे वह टहलने के लिए घर से बाहर निकला था। इस दौरान जब वह गली संख्या तीन पहुंचा तो देखा कि उसके पड़ोसी लड़के शाहबाज व फैज झगड़ा कर रहे हैं। पीड़ित ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो अचानक फैज का भाई सलमान वहां आया और पीड़ित के गले में किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया।
इसके बाद आरोपित पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया जबकि पीड़ित खून से लथपथ हो गया। सूचना मिलने के बाद परिजन पीड़ित को घायल हालत में अस्पताल ले गए जहां उनका उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी