नंदीग्राम में फिर सनसनी, फीस बकाया रहने पर गृहशिक्षक ने चार साल के छात्र को ट्रॉली बैग में भरकर किया अपहरण

कोलकाता, 15 मार्च (हि. स.)। पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार को एक गृह शिक्षक ने फीस नहीं मिलने पर चार साल के छात्र को ट्रॉली बैग में भरकर अगवा करने की कोशिश की। पुलिस ने शिशु को सुरक्षित बचा लिया है और आरोपित शिक्षक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना नंदीग्राम के शिमूलकुंडु गांव की है, जहां गृह शिक्षक संजय पति शुक्रवार को एक छात्र को पढ़ाने पहुंचे थे। छात्र के माता-पिता छोटे व्यापारी हैं और सुबह से अपने काम में व्यस्त थे। इसी मौके का फायदा उठाकर आरोपित शिक्षक ने मासूम को अगवा करने की साजिश रची।

आरोप है कि गृह शिक्षक संजय ने बच्चा के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि वह आवाज न निकाल सके। इसके बाद उसे एक ट्रॉली बैग में भरकर घर से बाहर निकलने लगे। लेकिन तभी नौ साल की एक बच्ची ने आरोपित को देख लिया। जब बच्ची ने शोर मचाने की कोशिश की, तो संजय ने उसे पकड़कर हाथ-पैर बांध दिए और मौके से भागने की कोशिश की।

कुछ देर बाद बच्ची की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। बच्ची ने लोगों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद गांववालों ने आरोपित की तलाश शुरू की। खुद को फंसता देख गृह शिक्षक संजय घोलपुकुरिया इलाके में ट्रॉली बैग छोड़कर फरार हो गया।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश हालत में छात्र को ट्रॉली बैग से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने आरोपित संजय को गिरफ्तार कर लिया और उसके चार अन्य साथियों को भी हिरासत में लिया।

पुलिस पूछताछ में संजय ने अपनी साजिश कबूल कर ली। उसने बताया कि छात्र के पिता ने उससे 10 हजार रुपये उधार लिए थे, जो वे लौटा नहीं रहे थे। पैसे वसूलने के लिए उसके एक दोस्त ने बच्चे को अगवा कर माता-पिता पर दबाव बनाने की सलाह दी थी।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में ट्रॉली बैग का इस्तेमाल कर अपराध करने के कई मामले सामने आए हैं। हाल ही में कोलकाता के कुम्हारटोली में एक महिला का शव नीले रंग के ट्रॉली बैग में मिला था, जिसमें बहू और उसकी मां गिरफ्तार हुई थीं। इसके बाद गिरिश पार्क इलाके में एक व्यवसायी की हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में भरने की घटना सामने आई थी। अब नंदीग्राम में छात्र को ट्रॉली बैग में भरकर अगवा करने की कोशिश ने राज्य में सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

फिलहाल नंदीग्राम पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है और पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि इस अपराध में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर