नेपाल से भारत में नशीले पदार्थ बेचने के आरोपी धरे

सोलन, 11 अगस्त (हि.स.)। नेपाल से अफीम लेकर कुल्लु होते हुए सोलन पहुंचे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। जिला के तहत कंडाघाट पुलिस ने 6 अगस्त को एक सूचना के आधार पर नेपाली मूल निवासी जय बहादुर सिंह जो करोल हिल के पास बस से उतरा जिसकी तलाशी में चार किलो 12 ग्राम अफीम बरामद हुई ।

जय बहादुर सिंह ( 37 ) पुत्र देव बहादुर सिंह निवासी गांव नलगढ़, जिला जजरकोट नेपाल निवासी के विरुद्ध पुलिस थाना कण्डाघाट में धारा 18 एन०डी०एण्ड पी०एस० एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया । जिसकी जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने पाया कि आरोपी जय बहादुर सिंह अपने एक अन्य साथी प्रदीप चंद के साथ मिलकर अफ़ीम को नेपाल से लेकर कुल्लु पहुंचा था। कुल्लू में इस अफीम का उचित दाम ना मिलने पर 29 जुलाई को प्रदीप कुल्लु से सोलन आ गया और अफीम को स्कूली- कालेज के छात्रों व ड्राइवरों को बेचने लगा ।

अफीम के अच्छे दाम मिलते देख प्रदीप ने जय बहादुर को भी कुल्लु से सोलन बुलाकर इसे यहाँ बेचने का प्लान बनाया।

प्रदीप लगातार जय बहादुर से संपर्क में था परंतु जैसे ही 6 अगस्त को जय बहादुर को पुलिस ने अफीम के साथ पकड़ लिया तो प्रदीप ने भी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया ।

परंतु थाना कंडाघाट की पुलिस टीम ने गहन तकनीकी जाँच के आधार पर 9 अगस्त को आरोपी प्रदीप चंद ( 39) पुत्र मंशुर नेपाली मूल को गिरफ्तार किया ।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि

जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने पाया कि यह आरोपी काफी समय से नेपाल से नशीले पदार्थो अफीम, चरस की भारी खेप भारत में सप्लाई कर रहे थे। जांच पर यह भी पाया गया है कि आरोपी जय बहादुर के जीजा व बहन को उत्तर प्रदेश के बहराइच पुलिस ने पिछले साल 40 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था । आरोपी प्रदीप चंद को शनिवार को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर