गाड़ी के गुप्त कक्ष से 3 करोड़ रुपये की नशीली पदार्थ जब्त

नगांव (असम), 20 दिसंबर (हि.स.)। नगांव सदर थाने के क्षेत्र में एक गाड़ी के गुप्त कक्ष से 3 करोड़ रुपये का हेरोइन जब्त किया गया है। 20 दिन पहले, नगांव शहर के आनंद नगर से एक गाड़ी (एएस-01 एक्स-2621) को पुलिस ने बरामद किया था। इस गाड़ी के गुप्त कक्ष में 44 पैकेट नशीले पदार्थ के मिले, जिनकी बाजार कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि 6 दिसंबर को नगांव पुलिस ने आनंद नगर में नशीले पदार्थों के खिलाफ एक अभियान चलाया था। इस अभियान में पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर अनजार हुसैन को गिरफ्तार किया था। हालांकि, उस समय मादक पदार्थ बरामद नहीं हो पाए थे, लेकिन बाद में अनजार के घर से गाड़ी बरामद की गई।

गाड़ी की जांच के दौरान, पुलिस ने गाड़ी की पिछली सीट के नीचे छिपे गुप्त कक्ष से हेरोइन बरामद की। नगांव अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत बरुवा ने बताया कि गाड़ी से जब्त की गई हेरोइन की बाजार कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये से अधिक है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर